उत्तर प्रदेश

मा0 कृषि मंत्री जी ने मण्डलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

बरेली, 07 जुलाई। माननीय मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही ने कल जनपद बरेली में सर्किट हाउस में बरेली मण्डल के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृषि, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारियों, भूमि संरक्षण अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों/ योजनाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा लाभार्थियों को बीज के मिनिकिट बांटे गए तथा पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप लाभार्थियों को चयन पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अंतर्गत नन्हे सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी फरीदपुर को कस्टम हायरिंग सेंटर में ट्रैक्टर की चाभी भी दी गई।

इस अवसर पर मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ0 राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि, अभिनंदन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------