उत्तर प्रदेश

मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत रोड शो का आयोजन 10 अक्टूबर को

रायबरेली, 07 अक्टूबर । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न/पोषक अन्न (ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो, रागी) के पोषक गुणों से उपभोक्ताओं को परिचित कराने के लिए 10 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्न 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट, रायबरेली से जनपद स्तरीय प्रदर्शन कार्यक्रम (रोड शो) का आयोजन किया जा रहा है, जो कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर सुपरमार्केट, कहारों का अड्डा, रतापुर चौराहा, सारस होटल, सिविल लाइन चौराहा से होकर वापस कृषि भवन, गोरा बाजार में सम्पन्न होगा।