उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली , 23 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा अवैध रुप से टैक्स वसूली पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा साप्ताहिक बन्दी का असर तहसीलों व टाउन एरिया में पालन नही किया जा रहा है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने श्रम विभाग को निर्देश दिये कि साप्ताहिक बन्दी को नियमानुसार पालन किया जाए। व्यापारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि कुतुबखाना पुल के नीचे लम्बे डिवाईडर बनाये गये है जिसमें आवागमन में असुविधा होती है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को जांच करने के निर्देश दिये।
बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश कुमार, पुलिस अधिक्षक यातायात श्री शिवराज सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार सहित समस्त व्यापारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------