राज्य

मुस्‍कान बेबी ने ‘लल्ला लल्ला लोरी..ज्यादा से’क्सी होरी’ पर जमकर लगाए ठुमके, अदाएं देख फैंस हुए लट्टू

Haryanvi Dance Video: इन दिनों देश में हरियाणवी डांसरो का बोलबाला है. हरिणावी में ऐसी कई एक्ट्रेस है जो लोगो के दिल में छाई हुई है. आज हम आपको सपना चौधरी नहीं बल्कि मुस्कान बेबी के जोरदार ठुमको का वीडियो दिखाने जा रहे है. हरियाणा की सबसे हसीन डांसर मुस्कान बेबी का हर कोई दीवाना है. हरियाणवी डांसर मुस्‍कान बेबी जब भी स्‍टेज पर आती हैं, तो उनका अलग ही जलवा रहता है.

हर दिन मुस्कान बेबी के डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं. अब मुस्कान का एक और गाना बार-बार देखा जा रहा है, जिस पर वो ताबड़तोड़ डांस मूव्स करती दिख रही हैं. स्टेज पर डांसर का जलवा देख वहां मौजूद लोग सीटियां बजाए जा रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो में वो ‘लल्ला लल्ला लोरी..ज्यादा से’क्सी होरी’ गाने पर डांस कर रही हैं. उनकी कातिल अदाओं को देख सामने बैठक दर्शक तो दीवाने हुए ही मंच पर बैठे लोग भी घायल हो गए. इस वीडियो को अब तक 3,33503 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी येल्लो एंड रेड कलर का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं. मुस्कान के लटके-झटके वाले डांस वीडियो को Danes Fan नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है.

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------