Top Newsदेशराज्य

मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, 4 गैंगस्टरों का भी नाम

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड मामले में मानसा कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. पुलिस ने चार्जशीट में कुल 36 आरोपी रखे हैं, जिनको नामजद किया गया है. आज पुलिस ने 24 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है. पुलिस के पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों में 4 विदेश में बैठे गैंगस्टर भी शामिल है.

इस पूरे मामले में चार विदेश में बैठे गैंगस्टर, जिसमें गोल्डी बराड़, अनमोल, सचिन और लिपिन नेहरा का शामिल है. इनको भी नामजद किया गया है. दोनों आरोपियों को अब गिरफ्तार दिखा दिया गया है. सिद्धू मर्डर मामले में जो गवाह बने हैं, उनकी संख्या अब करीब 100 हो चुकी है.

पुलिस ने 100 लोगों को इसमें विटनेस बनाया गया है, जिसमें सिद्धू के पिता के साथ-साथ उसके दो दोस्त, जांच अधिकारी ज्वार के गांव के लोग, पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर, मौके पर पहुंचा पुलिस अधिकारी और कई लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक जिन पड़ोसियों को सिद्धू मर्डर मामले में नामजद किया है, वह दोनों सगे भाई हैं. जीवनजोत सिंह और जगतार सिंह यह दोनों पड़ोसी हैं सिद्धू मुसेवाला के.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------