उत्तर प्रदेश

मोदी जी की सरकार में श्री जयंत चौधरी जी के मंत्री बनने पर रालोद कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाई


अयोध्या: श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में तीसरी रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह जी को भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर मंगलवार को रालोद राष्ट्रीय सचिव श्री विजय श्रीवास्तव व अयोध्या मंडल अध्यक्ष शत्रुहन तिवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम नैयपारा बिकापुर तहसील ज़िला अयोध्या में ढोल नगाड़ा के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया व मिष्ठान वितरण किया एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

राष्ट्रीय सचिव श्री विजय श्रीवास्तव ने जयंत सिंह जी को मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार मोदी जी की एनडीए सरकार देश का विकास और तेजी से करेगी। जयंत सिंह जी के मंत्री बनने से किसानों, कमेरा , नौजवानों पिछड़ों दलित की आवाज बुलंद हुई है और नई सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अयोध्या मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष बृजेश दुबे ,विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज रामजी यादव रालोद नेता शिवरतन वर्मा रालोद कार्यकर्ता आदि ग्राम वासी लोग मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------