मोदी सरकार को AAP का समर्थन, कहा- देश में लागू होना चाहिए यूनिफॉर्म सिविल कोड
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधिकांश मुद्दे और एजेंडे पर मतभेद रखने वाली आम आदमी पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर उसको सैद्धांतिक रूप से समर्थन देने का ऐलान किया है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य और महासचिव संदीप पाठक ने कहा है कि अनुच्छेद 44 भी यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करता है, लेकिन इसे लागू करने से पहले सभी हितधारकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा हो. इसके बाद ही इसे लागू किया जाए, कानून बनाया जाए.
AAP का यह समर्थन देने का ऐलान उस समय आया है जब वह विपक्षी दलों की बैठक से अपने को अलग-थलग महसूस कर रही है. माना जा रहा है कि गत 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में केजरीवाल चाहते थे कि सबसे पहले दिल्ली को लेकर केंद्र के ताजा अध्यादेश पर चर्चा हो और खासकर कांग्रेस समर्थन की घोषणा करे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर दिल्ली लौट गए थे.