बिजनेस

मोबाइल कंपनियों ने बंद की फ्री सर्विस, अब देने होंगे 2400 रुपये

मुंबई (Mumbai)। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी प्लान्स से Vi Movies & TV के फ्री सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। इसमें यूजर्स को सिंगल लॉगिन (single login) के साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता था। वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स के साथ आने वाला यह फ्री बेनिफिट यूजर्स को काफी पसंद था। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर यह बेनिफिट अब किसी भी प्लान में नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने पेड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है।

वोडाफोन-आइडिया अब यूजर्स को Vi MTV Pro प्लान ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में इसके एक साल का सब्सक्रिप्शन चार्ज 2400 रुपये से ज्यादा का हो जाता है। कंपनी ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को किसी तरह का कोई डिस्काउंट भी नहीं दे रही है। इस प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, फैनकोड, हंगामा और चौपाल के साथ टोटल 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

वोडाफोन-आइडिया ने यूजर्स के लिए 904 रुपये का नया अनलिमिटेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को कई अडिशनल बेनिफिट भी दे रही है।
इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा देने वाला बिंज ऑल नाइट भी शामिल है। इस प्लान में आपको डेटा डिलाइट्स बेनिफिट भी मिलेगा। इसमें कंपनी हर महीने फ्री में 2जीबी तक अडिशनल डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी का यह नया प्लान प्राइम वीडियो लाइट के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper