Top Newsउत्तर प्रदेश

मोहर्रम पर रक्तदान शिविर का आयोजन

लखनऊ: विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज 9 मोहर्रम (28 जुलाई 2023) को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक इमामबाड़े गुफरानमाब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन हुसैनी ब्लड डोनर क्लब द्वारा किया गया। इस कैम्प में 150 यूनिट ब्लड इमाम हुसैन (अ०स० ) और शहीदाने कर्बला के नाम पर लोगों ने ब्लड डोनेट किया। इस ब्लड डोनेशन का आयोजन हुसैनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा के०जी०एम०यू० के सहयोग से हर साल 2009 से होता आ रहा है जो इमाम हुसैन (अ०स०) और उनके साथियों को एक श्रद्धांजलि है क्योंकि उन्होने 10 मोहर्रम सन 61 हिजरी को कर्बला में अपने साथियों के साथ इंसानियत को बचाने के लिये एक अजीम कुर्बानी दी थी।