उत्तर प्रदेश

यात्रियों की सुविधा और होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से कई सारे कदम उठाए जा रहे

नई दिल्ली: यात्रियों की सुविधा और होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 01906/01905 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्‍ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 फेरे): ट्रेन संख्‍या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 14:10 बजे प्रस्‍थान करेगी। यह अगले दिन 11:55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15:35 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला और इटावा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 04166/04165 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्‍ताहिक स्पेशल (12 फेरे): ट्रेन संख्‍या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 14:10 बजे अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी। यह अगले दिन 06:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 2020 बजे आगरा कैंट से प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 मार्च से 24 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

अहमदाबाद से आगरा कैंट के लिए ट्रेन
ट्रेन संख्‍या 04168/04167 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्‍ताहिक स्पेशल (12 फेरे): ट्रेन संख्‍या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 14:10 बजे अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी। यह अगले दिन 06:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मार्च से 29 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को आगरा कैंट से 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 मार्च से 28 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ब्रांद्रा से भावनगर के लिए जाएगी यह ट्रेन
ट्रेन संख्‍या 09209/09210 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल : ट्रेन संख्‍या 09209 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल 24 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से 11:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:30 बजे भावनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09210 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार 23 मार्च को भावनगर से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर जी, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सीहोर गुजरात और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्‍या 09209, 09210, 01906, 04166 व 04168 की बुकिंग 16 मार्च से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------