राजकीय महाविद्यालय खुदागंज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनजागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का आयोजन
शाहजहाँपुर, 25 दिसम्बर। ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दरोबस्त, खुदागंज, कटरा, शाहजहांपुर द्वारा कल सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जनजागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना के निर्देशन में किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षित सफर की सलाह दी। महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. मोहित गुप्ता ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया। महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. जुल्फिकार अली ने यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को दिलाई।
संगोष्ठी के उपरांत महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्य एवम विद्यार्थियों ने क्षेत्र में रैली निकाल कर जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
रास्ते में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले राहगीरों को यातायात नियमों के संदर्भ में समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. पवन सक्सेना, डॉ. रेनू पांडे, डॉ. बी. पी. सिद्धार्थ, डॉ. मोना यादव, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. अशोक कुमार, मानवेंद्र सिंह तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप कुमार तथा राजेंद्र गंगवार उपस्थित थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह तथा कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने भूरि भूरि प्रशंशा की।
शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट