राजस्व वादों के निस्तारण हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
डा० एस० के ० पाण्डेय
प्रतापगढ़, 2 नवम्बर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में देर सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व वादों के निस्तारण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, डीजीसी रेवेन्यु राघवेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पेशकार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में डीजीसी रेवेन्यु ने भू-राजस्व सम्बन्धी विभिन्न धाराओं के बारें विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं सभी पीठासीन अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व से सम्बन्धित वादों का त्वरित निस्तारण किया जाये।
उन्होंने कहा कि वादों के निस्तारण के पूर्व स्थलों का निरीक्षण सम्बन्धित राजस्व कर्मियों के साथ किया जाये और दोनो पक्षों की सुनवाई के उपरान्त निस्तारण किया जाये।
उन्होने न्यायालयों में लम्बित धारा-34, धारा-24, धारा-116, धारा-80 के सम्बन्ध में आनलाइन/ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये निर्धारित समय के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि वादकारियों/शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से तहसील/जिला मुख्यालयों पर न आना पड़े और उनकी समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाये।