राज्यपाल ने किया सम्मानित,नई मुहिम जुग्गी पाट्यशाला
रोज मर्राह की जिंदगी में सिर्फ खाने के लिए कामने वाले परिवार के बच्चो को स्कूल भेजने में असहाय परिवार की मदद के लिए उतरी वी हेल्थ फाउंडेशन।
वी हेल्थ फाउंडेशन को ब्लड डोनेशन में केजीएमयू की तरफ से राज्यपाल ने सम्मानित भी किया है।
संस्थान का उद्देश्य यह है की जो लोग जैसे तैसे जीवन गुजार तो लेते हैं मगर किसी से कुछ कहने में संकोच करते हैं उन परिवार के बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास वी हेल्थ फाउंडेशन ने किया वी हेल्थ फाउंडेशन ने किया।

वी हेल्थ फाउंडेशन के सचिव नावेद अहमद ने बताया कि हम लोग ऐसे बच्चों को चिन्हित करते हैं और फिर उनकी जरूरत को पूरा करके शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
वी हेल्थ फाऊंडेशन बच्चों के स्कूल से यूनिफॉर्म बाग से लेकर जग्गी पाठशाला में अपना अहम योगदान दे रही है।