Featured NewsTop Newsदेशराज्य

राष्ट्रपति 29 मई को उज्जैन आएंगे, तैयारियां जोरों पर

भोपाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारियों की जानकारी ली। चौहान ने आगामी 29 मई को उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उज्जैन जिला प्रशासन से प्राप्त की।

मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा उज्जैन में आयुर्वेद सम्मेलन में शामिल होने के लिए निर्धारित किए जा रहे कार्यक्रम स्थल, अतिथियों और आमंत्रित प्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर उज्जैन आशीष सिंह ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गई अब तक की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया। राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर हुई बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------