उत्तर प्रदेश

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्वावलंबन एवम स्वरोजगार के प्रति जन जागरुकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन


बरेली ,19 मार्च। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन कल ग्राम डोहरा में स्वावलंबन एवं स्वरोजगार संबंधी जन जागरूकता हेतु एक रैली निकाली गई। घर-घर आम जनमानस को प्रेरित किया गया ।सभी बच्चों ने अपने-अपने विचार प्रेषित किये ।प्रथम सत्र में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। द्वितीय सत्र में पांचाल संग्रहालय में समापन समारोह मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के रूप में प्रो श्याम बिहारी लाल (mla , faridur), प्रो विजय बहादुर सिंह यादव( HOD, History)प्रो पी बी सिंह (DSW),प्रो ए के सिंह (मुख्य नियंता), प्रो धवन सर जी ,प्रो अमित सिंह जी (HOD,Law)अर्थशास्त्र विभाग के प्रो आशुतोष प्रिय ,डॉ अजीत सिंह ,शिक्षा विभाग के डॉक्टर रामबाबू सिंह ,डॉ रश्मि रंजन , डॉक्टर आभा त्रिवेदी, डॉक्टर प्रिया सक्सेना , डॉक्टर रुचि द्रिवेदी, डॉक्टर कामिनी विश्वकर्मा, डॉक्टर जानकी जी , डॉक्टर अनूप रंजन जी, आदि गणमान्य एवम सम्मानित विद्वत लोग उपस्थित होकर सभी स्वयं सेवकों को अपना आशीर्वाद एवम पुरस्कार प्रदान किया ।सभी विद्वत जन बच्चों को मोटिवेट भी किया।। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्वयं सेवकों को सेवा भाव का आदर्श भी प्रस्तुत करने का संदेश दिया। ध्रुव ,रजत,सोनी, आदर्श ,अर्जुन, अनुराधा,श्रुति एवम सतेन्द्र (व्यवस्थापक)आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------