रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अंबेडकर जयंती का आयोजन
बरेली,15अप्रैल । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में कल भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम कुलसचिव श्रीमती सुनीता यादव,अधिकारीगणों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया । उनके जीवन दर्शन के संबंध में डॉ.अमित सिंह विभागाध्यक्ष विधि ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, अर्थशास्त्री,न्यायविद ,संविधान निर्माता रहे जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान और पुनर्जागरण हेतु प्रयास किए । उनके विशिष्ट योगदान हम सभी के लिए अविस्मरणीय और सदैव प्रेरणास्त्रोत रहे है। उनके द्वारा सामाजिक समरसता, आर्थिक विकास, संवैधानिक क्षेत्र , शैक्षिक क्षेत्र , महिला सशक्तिकरण, समानता, स्वतंत्रता ,बंधुत्व भाव विकास आदि हेतु सार्थक प्रयास किए गए । हम सभी को उनकी शिक्षाओं और विचारों को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए। मंच संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर, प्रो. जे. एन. मौर्या, तपन कुमार, सुधांशु शर्मा , कैलाश चंद्रा, अर्जुन सिंह, रामप्रीत , सुनील यादव, रंजीत , रवि ,रामसेवक ,गौरव मिश्र ,संजीव , मनोज कुमार, सौरभ सिंह, वसुंधरा राणा, झाझन, आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट