Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान के छात्रों ने विपरीत परिस्थितियों में ऑयस्टर मशरूम का 2.5 गुना उत्पादन किया

बरेली, 17अप्रैल।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग के एमएससी चतुर्थ सेमिस्टर के छात्रों ने विपरीत परिस्थितियों (41-42 C डिग्री सेंटीग्रेड )में मशरूम विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार सिंहाल के कुशल दिशा निर्देशन में सफलता पूर्वक ऑयस्टर मशरूम का 2.5 गुना उत्पादन किया। डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑयस्टर मशरूम उगाने के लिए 25 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान चाहिए गर्मी के मौसम में 40 से 45 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर ओयस्टर मशरूम उगाने के लिए 7 से 10 लाख रुपए कीमत के ग्रोथ चैंबर की आवश्यकता होती है। यही काम उन्होंने 120 रुपये कीमत की जूट की बोरियों में कर दिया। डॉ विजय कुमार सिंहल के दिशा निर्देशन में एमएससी पादप विज्ञान के डिसर्टेशन छात्रों ने 41 – 42 डिग्री तापमान पर ढाई गुना मशरूम उत्पादन किया ।अपना शोध कार्य भी पूर्ण किया।उन्होने बताया कि ऑयस्टर मशरूम पर शोध कार्ये चल रहे हैं जिनसे आने वाले समय मे किसानों की आय मे वृद्धि होगी व आम आदमी को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट