उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शाशन द्वारा मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति

बरेली , 16 जुलाई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की टीम द्वारा रूहेलखंड विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में MJPRU Medical Store (permitted & approved by the executive council) का अंतिम निरीक्षण किया गया जो कि सफल रहा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की टीम के श्री राजेश यादव (ड्रग इंस्पेक्टर) व श्रीमती वविता मिश्रा (ड्रग इंस्पेक्टर) ने अपनी सहमति प्रदान की। माननीय कुलपति जी के मार्गदर्शन से व विश्विद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से महात्मा ज्योतिबा फुले राज्य में राज्य विश्विद्यालय है (other than State medical University) जहां परिसर में किसी मेडिकल स्टोर को अनुमति प्रदान की गई है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट