रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में विधि शोधार्थी पूजा रानी की पी-एचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न
बरेली , 09मार्च। विधि विभाग , एम जे पी रुहेलखंड विश्व विद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में दिनांक विगत दिवस विधि शोधार्थी पूजा रानी का वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ जिसमें बाहय परीक्षक के रूप डॉक्टर एम पी सिंह, मेरठ कॉलेज मेरठ विधि विभाग उपस्थित थे।
शोधार्थी पूजा रानी ने “वर्किंग ऑफ़ मेंटिनेस एंड वेलफेयर ऑफ पैरेंट एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 इन बरेली सिटी” शीर्षक पर अपना शोध वायवा दिया। सीनियर सिटीजन को सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए व अनाथ बालको और वृद्ध लोगों को सुरक्षा सम्बन्धित विधि को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए शोधार्थी द्वारा अपना शोध डा. नसीम अख्तर के निर्देशन में अपना शोध पूरा किया।
इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह, अन्य शिक्षक डाक्टर शहनाज अख्तर, डाक्टर लक्ष्यलता,” नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, प्रियदर्शिनी रावत, निधि शंकर, रविकर यादव ,प्रीति वर्मा ,राष्ट्रवर्धन, एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी वा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट