रूहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रबंधन एवं रोजगार विषयों पर लेक्चर सीरीज का आयोजन
बरेली , 21 जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तुलिका सक्सेना के निर्देशन में 22 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस लेक्चर सीरीज के मुख्य स्पीकर डा.चारु मोदी एनटीटी डाटा हैदराबाद, प्रो.मुनीश गंगवार , CSA कानपुर, डॉ. बी .कुमार प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईवीआरआई रहेंगे। जिसमे प्रबंधन एवं रोजगार संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस लेक्चर सीरीज में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एमबीए जनरल, मार्केटिंग एवं पार्ट टाइम के छात्र प्रभावी रूप से भाग लेंगे। इसके उपलक्ष में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तुलिका सक्सेना ने कहा कि बीएमएस , एमबीए (जनरल , मार्केटिंग , पार्ट टाइम) की डिग्री विद्यार्थियों को व्यवसाय के क्षेत्र में एक प्रगतिशील करियर शुरू करने में मदद कर सकती है जिसके आवेदन 25 जुलाई 2023 तक खुले हैं। प्रो. संजय मिश्रा (डीन), प्रो. पी. बी. सिंह (डी.एस.डब्लू.), प्रो. त्रिलोचन शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इसकी मुख्य संयोजिका डॉ नंदिता शर्मा, रिचा सिंह , डॉ नम्रता यादव दास डॉ भावना सक्सेना है.
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट