उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय संस्कृति/ सभ्यता के प्रति जन जागरूकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन

बरेली, 16 मार्च । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम डोहरा में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की।

सप्तदिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार जी ,विधि विभाग एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीन चौहान ,असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग द्वारा किया गया। एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार जी ने भारत के लोकतंत्र और संस्कृति से जोड़कर अपना उदबोधन दिया । जिसमें स्वयंसेवकों को लोकतंत्र की शक्ति पहचानने पर बल दिया । युवाओं को अपना पहला वोट राष्ट्रहित में करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चौहान द्वारा स्वयंसेवकों के मध्य भारतीय संस्कृति को लेकर अपना ओजस्वी भाषण दिया। जिसके माध्यम से स्वयंसेवकों के मध्य संविधान एवं भारतीय संस्कृति/ सभ्यता के प्रति जन जागरूकता के विषय पर संवाद किया
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह जी ने भारतीय नागरिकों को भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर जीवन जीने की सलाह दी। सर्वे भवंतु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुंबकम के विचार के माध्यम से अपना चरित्र निर्माण हो ।

कार्यक्रम संचालक रजत गौतम एवम समीक्षा ने किया उसने कहा कि भारतीय संस्कृति आदिकाल से विश्व का मार्गदर्शन करने में सक्षम रही है। और 21 वी सदी में भारत पुनः भारतीय संस्कृति के आधार पर ही विश्व गुरु बनेगा।

आश्रय तिवारी ने जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी से प्रारम्भ करके भारतीय संस्कृति पर अपने राष्ट्रवादी विचार दिए।
कृष्णा मिश्रा ने भारतीय संस्कृति के इतिहास पर विशेष बल दिया और विस्तार से अपनी कविता सुनाकर स्वयंसेवकों में जोश भरने का काम किया।
प्रतिमा और कामिनी ने भी इस विषय पर स्वयंसेवकों के मध्य अपने विचार व्यक्त किए।

द्वितीय सत्र में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान एवं भारतीय संस्कृति/ सभ्यता के प्रति जन जागरूकता पर पोस्टर एवं स्लोगन बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई

पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में वैष्णवी मिश्रा ने प्रथम स्थान, प्रतिमा द्वितीय स्थान एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
स्लोगन बनाओ प्रतियोगिता में राधिका मौर्य प्रथम स्थान, सोनी मौर्य द्वितीय एवं सौम्य और निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इसके उपरांत चतुर्थ सत्र में ग्राम दोहरा से लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस तक “मेरा पहला वोट देश के लिए” के संबंध में जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर इस संबंध में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। इसमें आदर्श, ध्रुव,दीक्षा, शुगम , अभय दिव्यांशु,आकाश ,नरेश ,सत्यम आदि के साथ-साथ समस्त स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------