रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में गांधी जयंती का आयोजन एवं आयोजित प्रतियोगिताओं का हुआ पुरस्कार वितरण
बरेली , 02 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयंती जिसे इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है , के अवसर पर श्री महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। इसके पश्चात् सभी को अहिंसा की शपथ दिलवाई गई। सभा को उद्बोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पी.बी. सिंह ने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व, समानता, संप्रभुता, आदि गुणों को हम सभी को आत्मसात करना चाहिए और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी से सरलता और सादगी सीखनी चाहिए। इसके पश्चात् विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के संगीत क्लब के विद्यार्थियों स्वस्तिका, काजल , हिमांशु और गीता के द्वारा मधुर भजनों की सुंदर प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रो. के.पी.सिंह, कुलपति जी के निर्देशानुसार करवाया गया था जिसमे स्लोगन प्रतियोगिता जिसका विषय गांधी जी की शिक्षाएं तथा आलेख लेखन प्रतियोगिता जिसका विषय गांधी जी की शिक्षाएं एवं वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता था,उनका पुरस्कार वितरण भी किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशीष कुमार ( एम. एड. द्वितीय वर्ष ), द्वितीय स्थान पंखुड़ी कंचन ( बी.टेक ई. सी. द्वितीय वर्ष )एवं तृतीय स्थान काजल कुमारी ( एम. एड.द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। आलेख लेखन में प्रथम स्थान आशीष कुमार ( एम. एड. द्वितीय वर्ष) द्वितीय सुधीर कुमार (बी.टेक ई. सी.प्रथम वर्ष )एवं तृतीय स्थान गीता उपाध्याय ( एम. ए. मनोविज्ञान प्रथम वर्ष ) ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक, प्रो.ए.के.सिंह,चीफ प्रॉक्टर, डॉ.ज्योति पांडेय, समन्वयक सांस्कृतिक केंद्र, श्री आनंद सिंह मौर्य,डिप्टी रजिस्ट्रार, श्रीमती सुनीता यादव, सहायक रजिस्ट्रार, प्रो. जे.एन.मौर्य, प्रो.विजय बहादुर, प्रो.यशपाल, श्री हरीश भट्ट, डॉ.इंद्रप्रीत कौर,श्री हितेश ,श्री तपन वर्मा,श्री कैलाश सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी स्वस्तिका, हिमांशु, काजल , पंखुड़ी,गीता, आशीष , सुधीर आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट