उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली ,10 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन उत्कृष्टता केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कल ‘महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम’ कार्यशाला का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह जी के निर्देशन में हुआ ।
कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों तथा नेशनल रेफरी श्रीमती यशस्वी कुमार एवं श्री मोहित कुमार शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को आत्मरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकी एवं सशक्तिकरण का प्रशिक्षण स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दिया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञो द्वारा पंचिंग, ब्लॉकिंग, तथा महिला आत्मरक्षा के बारे में बताया । इसमें रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर की 80 छात्राओं द्वारा पंजीकरण तथा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यशाला के शुभारंभ में महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर संतोष अरोड़ा तथा आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में डॉ.प्रिया, डॉ.प्रतिभा सागर, डॉ.इंद्रप्रीत एवं डॉ.तृप्ति खरे द्वारा विशेषज्ञों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय परिसर के अन्य शिक्षक एवं छात्राएं भी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper