रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शोध छात्र द्वारा वॉटर पॉल्यूशन के निराकरण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव
बरेली , 26 नवम्बर। एम .जे .पी . रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विधि विभाग के शोध छात्र गणेश प्रसाद यादव का पी एच डी वायवा विधि विभाग के सेमिनार हॉल में कल संपन्न हुआ। उन्होंने अपना शोध वायवा का प्रस्तुतीकरण शोध शीर्षक प्रिवेन्शन आफ वॉटर पॉल्यूशन इन उत्तर प्रदेश एक केस स्टडी इन कानपुर सिटी पर दिया। शोध छात्र गणेश प्रसाद यादव ने अपना शोध कार्य विधि विभाग के हेड एवं डीन डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया है। शोध प्रस्तुतीकरण ओपन वायवा में बाहय परीक्षक के रूप में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के प्रोफेसर अमरपाल सिंह उपस्थित रहे।
शोध छात्र द्वारा वॉटर पॉल्यूशन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए शोध छात्र द्वारा अपने प्रस्तुतीकरण में यह बताया गया कि प्रशासन द्वारा कानून को सही ढंग से लागू करना व जनता को जागरूक करके वॉटर पॉल्यूशन का निराकरण किया जा सकता है। एक महत्वपूर्ण सुझाव यह भी दिया गया की जनता को स्वयं जागरूक होना होगा।
इस अवसर पर विधि विभाग में शिक्षक डॉ लक्ष्यलता प्रजापति, नईमुद्दीन, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ शहनाज अख्तर डॉअनु शर्मा ,प्रीति वर्मा, रविकर यादव ,डॉ लक्ष्मी, नेहा दिवाकर अनुष्का, प्रियदर्शनी रावत, राष्ट्र वर्धन तथा विधि शोध छात्र एवं बड़ी संख्या में एल एल एम की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट