उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान मे सप्त दिवसीय शिविर का शुभारम्भ

 


बरेली,13 मार्च।ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर इकाई बरेली द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्तदिवसीय शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि प्रो.विजय बहादुर यादव (विभागाध्यक्ष प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रामबाबू सिंह जी (असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग) द्वारा किया गया ।

सप्तदिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रो.विजय बहादुर यादव जी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
डॉ.रामबाबू सिंह जी द्वारा युवाओं द्वारा मतदान को बढ़ाने हेतु एवं युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत उदबोधन दिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह जी ने मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन शांतनु दुबे ने किया । स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

इसके उपरांत द्वितीय सत्र में ग्राम दोहरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसमें सत्यम शर्मा, गौरव आर्य, रजत गौतम श्रुति ,समीक्षा, स्नेहलता, दीक्षा, अनुराधा, अभय, कपिल, अभिषेक, प्रतिमा, उमा यादव, सौरभ, प्रेरणा, आकाश गुप्ता, नरेश चंद्र, आश्रय तिवारी, भास्कर आदि के साथ-साथ समस्त स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper