उत्तर प्रदेश

रेबीज से बचाव हेतु आईवीआरआई द्वारा रोटरी क्लब  के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन 

बरेली , 22 सितम्बर । रेबीज़ एक घातक ज़ूनोटिक बीमारी है जिसके कारण प्रति वर्ष 59,000 मानव मौतें होती हैं। भारत में रेबीज़ गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है, जिसके कारण हर साल 20,000 से अधिक मौतें होती हैं, जो दुनिया भर में होने वाली मौतों का एक तिहाई है।
रेबीज से बचाव एवं जागरूकता के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पशुजन स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब, इज्जतनगर के सहयोग से तिलक इंटर कॉलेज, बरेली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम से 150 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
डॉ. हिमानी धांजे  ने इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ को रेबीज पर व्याख्यान देते हुए कहा कि रेबीज का कोई ज्ञात इलाज नहीं है, जो बीमारी शुरू होने पर 100 प्रतिशत तक घातक है। उन्होंने कुत्तों और बिल्लियों के प्री-एक्सपोज़र टीकाकरण के माध्यम से पालतू जानवरों और मनुष्यों की सुरक्षा के विभिन्न उपायों तथा रेबीज की रोकथाम में टीकाकरण की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया।
व्याख्यान के बाद छात्रों को एक घातक ज़ूनोटिक बीमारी के रूप में रेबीज वायरस की क्षमता के बारे में जागरूक करने के लिए पैम्फलेट का वितरण किया गया। एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें स्कूल के छात्रों ने सक्रिय रूप से और उत्साहपूर्वक भाग लिया और उनकी प्रतिक्रियाओं के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में रोटरी क्लब, इज्जतनगर के कार्यकारी सचिव डॉ. डॉ. डी.सी. शुक्ला,  हरिओम मिश्रा, प्रधानाचार्य, तिलक इंटर कॉलेज, डॉ. दिशा नरेश, सचिव, रोटरी क्लब, इज्जतनगर और डॉ. आदित्य कुमार तिवारी, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी, नगर निगम बरेली उपस्थित थे।                                      बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------