Top Newsउत्तर प्रदेशदेशराज्य

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, यूपी-दिल्ली,बिहार रूटों पर सही समय पर चलीं ट्रेनें-कुछ ट्रेन लेट; पढ़ें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। किसानों आंदोलन खत्म होने के बाद रेल यातायात व्यवस्था काफी हद तक पटरी पर आ गई है। यूपी, बिहारी, एमपी, पश्चिम बंगाल आदि लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें अपने सही समय पर चलने लगी हैं। कुछ गाड़ियां अभी भी लेट हो रही हैं, लेकिन उनके लेट होने की अवधि पहले के मुकाबले काफी कम हुई है।

विदित हो कि 17 अप्रैल से 20 मई तक संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन के दौरान रोजाना कई ट्रेनें रद हो रहीं थीं। वहीं कुछ को रूट डायवर्ट कर चलाना पड़ रहा था। जो ट्रेनें चल रही थी, वे भी 10 से 20 घंटे लेट हो रही थी। आंदोलन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे करके रेल यातायात भी पहले की तरह सुचारू हो गया है। मंगलवार को दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हैं।

इसके अलावा, बाड़मेर से ऋषिकेश, ऋषिकेश एक्सप्रेस, अमृतसर से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून, कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह से जम्मूतवी, हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा से अमृतसर, गरीब रथ एक्सप्रेस, लखनऊ से देहरादून, वंदे भारत एक्सप्रेस, सहारनपुर से मुरादाबाद, मेमू एक्सप्रेस, काठगोदाम से देहरादून, दून जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली भी लेट हुई।

वंदे भारत एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर (एमपी), उज्जैनी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से देहरादून, जनशताब्दी एक्सप्रेस, प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से हरिद्वार, हरिद्वार एसी सुपरफास्ट, लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बिकानेर से हरिद्वार, हरिद्वार एक्सप्रेस, सूबेदारगंज से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली से देहरादून, मसूरी एक्सप्रेस भी लेट हुई।

अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस, हरिद्वार से पुरानी दिल्ली, हरिद्वार दिल्ली एक्सप्रेस, अहमदाबाद से योगनगरी ऋषिकेश, योगा एक्सप्रेस और अमृतसर, पुरैना कोर्ट, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस सही समय पर चली। यात्री मोहम्मद हसन, सुनील कुमार और अविरल ने बताया कि अमूमन गाड़ियां अपने तय समय की 20 से 30 मिनट के भीतर आई हैं।

ये ट्रेनें मंगलवार को हुईं लेट
भागलपुर से हरिद्वार, समर स्पेशल – 4 घंटे
लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस – 4 घंटे
कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, वीकली एक्सप्रेस – 4 घंटे
योगनगरी ऋषिकेश से पुरी, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस – 3 घंटे
जयनगर से अमृतसर, शहीद एक्सप्रेस – 3 घंटे
डिबरूगढ़ से लालगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस – 3 घंटे
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस – 2 घंटे
चारबाग लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट – 2 घंटे
जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस – 2 घंटे
मुजफ्फरपुर से देहरादून, राप्ती गंगा एक्सप्रेस – 1 घंटे
अमृतसर से हरिद्वार, जनशताब्दी एक्सप्रेस – 1 घंटे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------