उत्तर प्रदेश

रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर शादी करने, दहेज मागने व धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सोनभद्र, प्रकरण में वादिनी की लिखित सूचना के अनुसार फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट के माध्यम से अपनी पहचान छिपाकर कथित रोहन राय द्वारा वादिनी से विवाह करने के पश्चात वादिनी को दहेज व धर्म परिवर्तन कराने हेतु जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 151/2024 धारा 416, 376, 498ए, 506 भादवि, 3/4 डीपी एक्ट व 3/5(1) उ0प्र0 धर्म परिवर्तन अधिनियम का अभियोग पंजीकत किया गया ।
उक्त अभियोग से सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में 01 मार्च को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा साहजेब उर्फ रोहन राय पुत्र रिजबान हुसैन निवासी वार्ड नं0 10 चुर्क बाजार , थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------