रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया गया प्रदान
बरेली, 27 अगस्त। मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन बरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कानेल हरदुआ नवाबगंज में कल किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 16 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, रोजगार मेले में एलडीएफसी सेल्स, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, कुडूज आयुवेदा सिद्धि इन्फोटेक, क्वींस क्रॉप आदि कंपनियों ने भी प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले का उद्घाटन मा0 विधायक नवाबगंज के पुत्र श्री उदित गंगवार तथा सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री त्रिभुवन सिंह ने फीता काटकर किया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के प्रत्येक विधानसभा तथा विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 05 विधान सभा क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन कराया जा चुका है तथा माह सितम्बर, 2023 में एक मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त रोजगार मेले में कुल 425 बेरोजगारों अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसके सापेक्ष 126 का चयन किया गया। इस अवसर पर 21 चयनित अभ्यर्थियों को मा0 विधायक नवाबगंज के पुत्र श्री उदित गंगवार, प्रतिनिधि, चेयरमैन नवाबगंज श्री नीरेन्द्र राठौर, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख भदपुरा श्री रवि गंगवार तथा प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख नवाबगंज डॉ0 आशुतोष गंगवार द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अनुदेशक श्री अनूप दुबे, श्री एस0सी0 जैन, श्री मदन पाल, वरिष्ठ सहायक श्री अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक श्री ब्रजेश कुमार, आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कानेल हरदुआ नवाबगंज के डॉ0 आन्नद कुमार पाठक तथा डायरेक्टर फार्मेसी डॉ0 हेमन्द्र गौतम सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।
उक्त जानकारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री त्रिभुवन सिंह ने लखनऊ ट्रिब्यून को दी ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट