Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, लखनऊ आएगी केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम

लखनऊ: दो महीने बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब और तेज होंगी। प्रदेश में इन चुनावों के लिए अब तक हुई तैयारियों की गहन समीक्षा करने के लिए आगामी 29 फरवरी से दो मार्च के बीच केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम लखनऊ में होगी। आयोग की इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास, चुनाव उपायुक्त हृदयेश कुमार, आर.के.गुप्ता, एम.के.साहू, महानिदेशक बी.नारायणन, निदेशक दीपाली मसरीकर, शुभ्रा सक्सेना, सचिव पवन दीवान, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक शामिल होंगे।

आयोग की यह टीम अपने दौरे के पहले 29 फरवरी को शाम पांच बजे से सात बजे के दरम्यान प्रदेश में सक्रिय सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव की तैयारियों पर उनकी शिकायतें व सुझावों पर गौर करेगी। उसी दिन शाम को सात बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारियों, केन्द्रीय सुरक्षा बलों के नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।

अगले दिन पहली मार्च को आठ मण्डलों के सभी जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों के साथ चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक करेगा। यह बैठक सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। अगले चरण में दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक 10 मण्डलों के सभी जिला अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, मण्डलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों के साथ बैठक होगी।

दो मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे तक प्रवर्तन एजेंसियों आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी आदि के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग चर्चा करेगा। दोपहर पौने बारह बजे से पौने एक बजे का समय प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक के लिए तय हुआ है। दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच आयोग मीडिया से रूबरू होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------