Top Newsउत्तर प्रदेश

लोक निर्माण विभाग की वृहद परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

 

बरेली, 17 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल लोक निर्माण विभाग की वृहद परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण, पुरानी जिला कारागार के पुराने भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य, तहसील नवाबगंज में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार का कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिये अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के निर्माण में स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है, फिनिशिंग एवं लाइट का कार्य प्रगति में है। पुरानी जिला कारागार के भवनों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य प्रगति पर है। अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य 50.32 प्रतिशत पूर्ण हो गया तथा ठेकेदार को तीव्र गति से कार्य करते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है । जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खंड भवन विभाग तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में और तेजी लायी जाये।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव कुमार, केन्द्रीय कारागार-2 जेल अधीक्षक श्री विपिन मिश्र, उप श्रम आयुक्त डॉ0 दिव्य प्रताप सिंह, कार्यदायी संस्था सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------