वन महोत्सव सप्ताह का किया गया शुभारम्भ
बरेली, 02 जुलाई। वन महोत्सव सप्ताह (दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024) का शुभारम्भ कल जनपद की विभिन्न रेंजों अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम व जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर किया गया। वन विभाग द्वारा पूरे सप्ताह भर विभिन्न विषयों पर जन जागरूकता कार्यक्रम व आंशिक पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इसी क्रम में कल बहेड़ी, बरेली, मीरगंज, नवाबगंज व आंवला रेंज में पौधारोपण किया गया। सर्वप्रथम बरेली रेंज के अन्तर्गत बरेली-बदायूं मार्ग पर मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा द्वारा पीपल के पौधे का रोपण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
उक्त के अतिरिक्त बहेड़ी रेंज में शारदा नहर क्षेत्र में, आंवला रेंज के अन्तर्गत बाबा रामदास इण्टर कॉलेज, मीरगंज रेंज के कपूरपुर ग्राम समाज की भूमि पर, नबावगंज रेंज के अन्तर्गत नौवा नगला मंदिर परिसर में क्षेत्र पचायत सदस्य व ग्राम प्रधान व अन्य ग्राम वासियों के साथ पौधारोपण किया गया। वन महोसत्व कार्यक्रमों के अवसर पर मुख्य रूप से पीपल, आवंला, जामुन आदि पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश सिंह मेहत सहित सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थितगण रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट