वास्तु शास्त्र के नियमों अनुसार इन दिशाओं में सोना शुभ होता हैं
हमारे दैनिक जीवन के प्रत्येक कार्य पर वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार लागू होते हैं. जिसमें से निद्रा भी उसमें से एक हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर सोते समय आपने सही दिशा का ध्यान नहीं रखा तो आपको मुश्किल का सामाना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है और सोते समय भी इन दिशाओं का ध्यान रखना चाहिए. आपके पैर किस दिशा में और सिर किस दिशा में यह जानना बेहद जरूरी होता हैं,, यह बहुत उपयोगी वास्तु शास्त्र के उपाय हैं।
वास्तु में निर्माण से लेकर घर की साज-सज्जा यहां तक की कौन सी वस्तु के लिए कौन सा स्थान और दिशा सही है यह भी बताया गया है। वास्तु में शयन संबंधी महत्वपूर्ण नियम भी बताए गए हैं। हर दिशा का अपना एक अलग महत्व होता है। सोते समय आप किस ओर अपने पांव रखते हैं और किस ओर अपना सिर करते हैं इस बात का प्रभाव भी आपके जीवन पर पड़ता है। तो चलिए जानते हैं किस दिशा में सोना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद और किस दिशा में सोने से हो सकती है परेशानी।
वास्तु के कुछ उपयोगी नियम
वास्तु के अनुसार पूर्व की दिशा की और सिर करके सोना बहुत शुभ रहता है। पूर्व दिशा को सकारात्मकता का भंडार माना जाता है यदि आप पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह सकारात्मकता को बढ़ाता है। इससे अध्ययन-अध्यापन में बढ़ोत्तरी होती है। वास्तु में पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस ओर सिर करके सोने से यश कीर्ति बढ़ती
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा को बहुत ही शुभ दिशा होती है लेकिन शयन करने के लिए यह दिशा अनुकूल नहीं मानी जाती है। उत्तर दिशा में सिर करके सोने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। आपके शरीर में रोग पनपने लगते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए
वास्तु के अनुसार वैसे तो दक्षिण दिशा में कोई शुभ कार्य करना सही नहीं माना जाता है लेकिन दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोना फायदेमंद रहता है। मान्यता है कि इस दिशा में सिर करके सोने से धन लाभ होता है। घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने से दिमाग में नकारात्मक विचार नहीं आते हैं।
बिस्तर पर कभी गंदे हाथ-पैर लेकर या जूठे मुंह नहीं सोना चाहिए।
कभी भी टूटी-फूट खट, पलंग या फिर मैले बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए।
कभी भी बहुत दिनों से खाली पड़े अंधेरे घर या सूनसान जगह पर नहीं सोना चाहिए।
तो हमने वास्तु शास्त्र के इस नियम के अनुसार हम अपने जीवन में सुधार लाने में सफल होंगे. यह थें कुछ वास्तु टिप्स जो जो मैंने आप सभी से साझा किये |