विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत बैठक का हुआ आयोजन
बरेली, 07 अगस्त। मा0 ऊर्जा मंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के निर्देशों के अनुपालन में विगत 31 जुलाई से 6 अगस्त तक प्रदेश में चलाये जा रहे विद्युत उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि जनसम्पर्क अभियान के क्रम में कल माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत व्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं में बारे में मा0 जनप्रतिनिधिगणों को अवगत कराया गया तथा जनपद के अन्तर्गत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दिये गये सुझावों एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुसार विद्युत कनेक्शन, जर्जर तारों को बदले जाने की कार्यवाही सहित विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा क्षेत्र में विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मा0 सांसद श्री संतोष गंगवार ने कहा कि बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है प्रदेश सरकार लगातार विद्युत सुदृढ़ के लिए कार्यरत है। उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बिजली के खम्बे जो शैक्षिक संस्थानों से होकर गुजर रहे हैं तथा उनके तार भी नीचे लटक रहे हैं, हादसा होनी की सम्भावना रहती है, जिसे तत्काल वहां से हटाकर उचित दूरी पर लगवाया जाये।
मा0 सांसद आंवला श्री धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि आंवला नगर पंचायत में 11 हजार केवी की लाइन पड़ी है जिसकी हालत अत्यधिक जर्जर हो गयी है तथा बिजली के खम्बे सड़क के बीच लगे हैं जिस कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली घर के सब स्टेशन गांव से अत्यधिक दूर होने के कारण लोगों को बिजली का बिल का जमा करने में समस्या होती है।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं यथा आर0डी0एस0एस0 एवं बिजनेस प्लान के अन्तर्गत चल रहे विद्युत निर्माण/सृदृढ़ीकरण कार्यों के ससमय संचालन एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधिगणों को अवगत कराया कि जर्जर तारों, टांसफार्मरों को बदलने, 35 केवी की लाइन को सही करने हेतु शासन को नगरीय क्षेत्र में 117 करोड़ रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों में मा0 एम0एल0सी0 श्री कुंवर महाराज सिंह, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक बिथरी चौनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, अधिकारियों में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता विद्युत श्री राजीव कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता (शहर) श्री विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार चौरसिया एवं समस्त अधिशासी अभियंता नगरीयध्ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट