विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-मतदेय स्थलों के सम्भाजन अनुमोदित
रायबरेली, 21 अक्टूबर । मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-मतदेय स्थलों के सम्भाजन को जनपद रायबरेली में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों से सम्बन्धित प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया है। अनुमोदित प्रस्तावों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 177 बछरावां (अ0जा0) में मतदान केन्द्रों की संख्या 220 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 350 अनुमोदित है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 179 हरचंदपुर में मतदान केन्द्र 247 तथा मतदेय स्थल 344, विधानसभा 180 रायबरेली में मतदान केन्द्र 226 मतदेय स्थल 391, विधानसभा 181 सलोन (अ0जा0) में मतदान केन्द्र 227 मतदेय स्थल 369, विधानसभा 182 सरेनी में मतदान केन्द्र 292 मतदेय स्थल 418, विधानसभा 182 ऊँचाहार में मतदान केन्द्र 250 मतदेय स्थल 364 है। कुल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदेय स्थलों की संख्या 1462 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या 2236 है। जन सामान्य से अनुरोध है कि आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों से अवगत होने की अपेक्षा है।
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली द्वारा दी गई।