विधि विभाग, एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में साइबर लॉ एल एल एम सेकंड सेमेस्टर के छात्रों ने अपने सीनियर्स को दी शुभकामनाओं के साथ फेयरवेल पार्टी
बरेली, 26 मई। विधि विभाग एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय में कल एलएलएम साइबर लॉ द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों तथा कोर्स कोआर्डिनेटर अमित कुमार द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं आकर्षक सजावट व अपने सीनियर के लिए अविस्मरणीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर संकायाध्यक्ष प्रो अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्होंने एल एल एम साइबर लॉ के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को भी बताया। प्रो एके सिंह सर द्वारा भी बच्चों के भविष्य की कामना की गई। प्रोग्राम में प्रचलित विभिन्न रोमांचकारी खेलों का संचालन किया गया तथा जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों को सामान्य ज्ञान एवं विधि क्षेत्र के ज्ञान से संबंधित सवालों के जवाब के आधार पर मिस्टर फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया।
एल एल एम फाइनल ईयर के छात्र अंकित को मिस्टर फेयरवेल तथा अलीना को मिस फेयरवेल चुना गया ।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन के उपरान्त भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रमों का संचालन छात्र मोहित व छात्रा राशि ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में एलएलएम सेकंड सेमेस्टर के छात्र अभिषेक, अर्शी, रजनी ,आशा, मेहविश, फरहीन, अमित, स्वप्निल , अमिता आदि सभी छात्रों ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम में डॉ गुरमीत सिंह के जी के कॉलेज मुरादाबाद तथा विधि विभाग के शिक्षक डॉ शहनाज अख्तर ,डॉ लक्ष्य लता,नईमुद्दीन ,रविकर यादव ,अनुष्का मूलचंदानी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट