विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल
नई दिल्ली : रविवार शाम प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभवत: अकेले ऐसे विपक्षी नेता थे जो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।समारोह को लेकर कई अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन खरगे उन लोगों में से थे, जो राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान पड़ोसी देशों के कुछ राष्ट्राध्यक्षों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शपथग्रहण समारोह का साक्षी बनने के लिये देश से कारोबार जगत के कई दिग्गज, बॉलीवुड के कई कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहे।
मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण में कोई अन्य विपक्षी नेता शामिल नहीं हुआ लेकिन खरगे ने वहां ‘इंडिया’ गठबंधन का प्रतिनिधित्व किया। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने अपना निमंत्रण पत्र ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कहा कि वह समारोह में शामिल नहीं होंगी।
उन्होंने कहा, “आदरणीय राष्ट्रपति भवन- आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद। मुझे खेद है कि चूंकि हम विपक्ष में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण की नैतिक वैधता को स्वीकार नहीं करते हैं, जिन्होंने लोगों का जनादेश खो दिया है, इसलिए मैंने समारोह में शामिल न होने का व्यक्तिगत निर्णय लिया है।” वहीं, एक अन्य तृणमूल नेता ने कहा कि उनकी नेता (ममता बनर्जी) पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वे शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे।