विशेष लोक अदालत में 14 वादों का सफल निस्तारण कर मु0- 3 लाख 80 हजार 400 रूपये का समझौता कराया गया
रायबरेली, 12 अगस्त 2023

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में आज शनिवार को प्रातः 10 बजे से एन0आई0एक्ट के वादों से सम्बन्धित मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में किया गया। विशेष लोक अदालत में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेगण द्वारा लम्बित एन0आई0एक्ट के वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। उक्त आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 14 वादों का सफल निस्तारण कर मु0- 3,80,400/-(तीन लाख अस्सी हजार चार सौ रुपये) का समझौता कराया गया।