उत्तर प्रदेश

विश्व योग दिवस पर रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एक सप्ताह का योग शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित


बरेली,22 जून।दशम विश्व योग दिवस के उपलक्ष में दिनांक 12 जून से 18 जून तक एक सप्ताह का योग शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त 34 राज्य विश्वविद्यालयो ने प्रतिभाग किया एवं अपने छात्रों , शिक्षकों एवं कर्मचारी एवं उनके परिजनों को योग के लिए प्रेरित कर उक्त के संबंध में ऑनलाइन माध्यम से शपथ ग्रहण कर इसका प्रमाण पत्र डाउनलोड किया। 18 जून रात्रि 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा कुल 26 लाख 22 हजार 467 ऑनलाइन शपथ लिए गये।
कल 21 जून को योग दिवस के अवसर पर राजभवन उत्तर प्रदेश में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसे स्थान दिलाने हेतु एक आयोजन किया गया जिसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की सदस्य ने स्वयं उपस्थित होकर राज भवन द्वारा संचालित इस एक सप्ताह की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ग्रहण किए गए शपथ की 25 लाख 93 हज़ार को कंफर्म करते हुए इसे गिनीज बुक में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों में 1 लाख अथवा इससे अधिक शपथ ग्रहण करवाने वाले विश्वविद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उत्तर प्रदेश राज्य में सर्वाधिक शपथ ग्रहण कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए। द्वितीय स्थान पर डॉ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय रहा एवं महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली तृतीय स्थान पर रहा।
महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा कुलपति प्रो के पी सिंह के कुशल नेतृत्व में कुल 2111805 शपथ ग्रहण करवाए गए।इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार किया गया था। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों ने अपने छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को योग के लिए प्रेरित किया और ऑनलाइन माध्यम से शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि “उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर योग के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है। यह उपलब्धि न केवल राज्य के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे देश के लिए भी। मैं सभी वरिष्ठ अधिकारियों, प्रोफेसरों और छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं।”
इस कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने भी भाग लिया और शपथ लेने वालों की संख्या को सत्यापित किया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें इस स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। उत्तर प्रदेश सरकार इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही है और योग को बढ़ावा देने के लिए आगे भी प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने हेतु प्रोफेसर एस के पांडे प्रोफेसर संजय गर्ग प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव डॉ अमित सिंह एवं डॉ नीरज कुमार उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------