उत्तर प्रदेश

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एसआरएमएस मेडिकल कालेज ब्लड बैंक ने एकत्र किया 111 यूनिट रक्त


बरेली,15जून। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से तीन स्वैच्छिक रक्तदान कैंप आयोजित किए गए। तीनों स्थानों पर 111 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कल ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति जी सहित 35 लोगों ने रक्तदान किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और रक्तदान को महादान बता कर सभी को इसके लिए प्रेरित किया। आदित्य जी ने रक्त के अभाव में किसी मरीज की जान जाने को त्रासदी माना, कहा कि एसआरएमएस मेडिकल कालेज में रक्त के अभाव में ऐसा नहीं होता, लेकिन ब्लड बैंक में पर्याप्त यूनिट ब्लड रहे इसके लिए समय- समय पर रक्तदान जरूरी है। इससे पहले 13 जून को शिवशक्ति रक्त्दान समिति के सहयोग से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने माडल टाउन में स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाया। यहां 41 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि 9 जून को नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट के सहयोग से एसआरएमएस मेडिकल कालेज के रामपुर गार्डन स्थित सिटी सेंटर पर स्वैच्छिक रक्तदान कैंप में 35 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस दौरान ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख प्रोफेसर (डा.) मिलन जायसवाल ने रक्तदान को लोगों की भ्रांतियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने रक्तदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के साथ पात्रता मानदंड, मिथकों को दूर करने, रक्तदान के बारे में व्यक्तियों की चिंताओं को दूर करने और इस नेक काम के लिए उनके योगदान के प्रभाव के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान कैंप में शामिल होने वाले अधिकांश लोग रक्तदान नहीं कर पाए। इसकी वजह उनमें हीमोग्लोबिन का कम होना, ब्लड प्रेशर का सामान्य से ज्यादा या कम होना रही। इस मौके पर प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, डिप्टी एमएस डा.सीएम चतुर्वेदी, डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डा. आकृति बैजल, डा. प्रज्ञा भारद्वाज, रविंद्र सिंह, प्रेरणा कौशिक भी मौजूद रहे। देव मूर्ति जी ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------