Top Newsराज्य

शामली में एसपी ने निकाय चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने आगामी नगर निकाय चुनाव के मददेनजर झिंझाना थाना क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश दिये।

गुरूवार देर शाम एसपी अभिषेक ने आगामी नगर निकाय चुनाव को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए थाना झिंझाना पहुंचकर चुनाव सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होने थाना क्षेत्र में पडने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों, बाजारों, मुख्य चैराहों एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास पैदल गस्त कर क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक झिंझाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में जनपद में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा मय फोर्स के पैदल गस्त किया गया। एसपी ने पैदल गश्त के दौरान सडकों पर फैली अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर सीओ कैराना अमरदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक झिंझाना अनिल कपरवान मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------