उत्तर प्रदेश

श्रावण मास में कॉंवड यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

बरेली, 04 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने श्रवण मास में कॉंवड यात्रा के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में थानावार लगायी गयी है, जिसके अन्तर्गत थाना कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, थाना प्रेमनगर में नायब तहसीलदार ग्रामीण सीलिंग अनुजा अत्री, थाना इज्जतनगर में नायब तहसीलदार ग्रामीण सीलिंग संतोष कुमार अवस्थी, थाना कैण्ट में नायब तहसीलदार प्रथम ब्रजेश कुमार वर्मा, थाना बारादरी में अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) प्रमोद कुमार, थाना किला में चकबन्दी अधिकारी देवेन्द्र सिंह रायपा, थाना सीबी गंज में अपर उपजिलाधिकारी (सदर) शिल्पा ऐरन, थाना सुभाषनगर में अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) राजेश चन्द्रा, थाना भोजीपुरा में नायब तहसीलदार सदर विदेह सिंह, थाना बिथरीचैनपुर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बिथरीचैनपुर राजवीर सिंह, थाना बहेड़ी में नायब तहसीलदार बहेड़ी शोभित कुमार, थाना शेरगढ़ में नायब तहसीलदार बहेड़ी दीप्ति पाल, थाना देवरनियां में राजस्व निरीक्षक बहेड़ी संजीव, थाना नवाबगंज में उप जिलाधिकारी नवाबगंज मल्लिका नैन, थाना क्योलड़िया में नायब तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना, थाना हाफिजगंज में राजस्व निरीक्षक नवाबगंज मुन्ना लाल, थाना आंवला में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) आंवला तृप्ति गुप्ता, थाना सिरौली में नायब तहसीलदार आंवला अरविन्द कुमार, थाना भमौरा में नायब तहसीलदार आंवला राजकुमार सिन्हा, थाना अलीगंज में तहसीलदार आंवला आशीष कुमार, थाना विशारगंज में राजस्व निरीक्षक आंवला मुन्ना लाल, थाना फरीदपुर में नायब तहसीलदार फरीदपुर शिवा वर्मा, थाना भुता में तहसीलदार फरीदपुर दुष्यन्त प्रताप सिंह, थाना फतेहगंज पूर्वी में नायब तहसीलदार फरीदपुर अभिषेक तिवारी, थाना मीरगंज में तहसीलदार मीरगंज विशाल कुमार शर्मा, थाना फतेहगंज पश्चिमी में नायब तहसीलदार मीरगंज दीपक कुमार, थाना शाही में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मीरगंज राम जनम यादव व थाना शीशगढ़ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शीशगढ़ दुर्गेश कुमार की नियुक्त सेक्टर मजिस्टेट के रुप में की गयी है।

जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को आदेशित किया है कि वह अपने ड्यूटी थाना क्षेत्र में तैनात सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।

उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कॉवड यात्रा के मार्गों का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर अपने स्तर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कॉवड यात्रा के मार्गों पर स्वैच्छिक संगठनों के आयोजकों से वार्ता कर उनको अवगत करायें कि उनके द्वारा लगवाये गये विश्राम शिविर में प्रकाश, पानी व साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था हो। जनपद में कॉवड यात्रा के जत्थेदारों से वार्ता कर यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कॉवड यात्रा के दौरान डीजे अपनी निर्धारित मानक ध्वनि से ही बजाये जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------