उत्तर प्रदेश

श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां दिन

बरेली,15मार्च। श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन गुरुवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला साईं क्रिकेट एकेडमी ने एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराकर जीता और सेमीफाइनल में स्थान बनाया। दूसरा क्वार्टर फाइनल एसआरएमएस किंग्स और अफरीदी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एसआरएमएस किंग्स ने अफरीदी क्लब को तीन विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। आदर्श शर्मा ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का मार कर एसआरएमएस किंग्स को जीत दिलाई। किंग्स के लिए शिव कुमार राठी ने 47 गेंदों पर एक छक्के और सात चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 63 रन की पारी खेली। राठी को ही मैन आफ द मैच चुना गया। पहले क्वार्टर फाइनल में एसआरएमएस एकेडमी को 6 रन से हराने में योगदान देने वाले साईं एकेडमी के गेंदबाज लकी को मैन आफ द मैच चुना गया। लकी ने तीन ओवर में 16 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिए।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार सुबह पहले क्वार्टरर फाइनल में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर साईं क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्यौता दिया। एसआरएमएस एकेडमी के कप्तान अभिनव शर्मा ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर आयुश तंवर का विकेट लेकर फील्डिंग करने के अपने फैसले को सही साबित किया। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे साईं क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 20 ओवर में 115 रन बना सके। कप्तान अभिनव शर्मा ने तीन और अंशुमान कश्यप ने चार बल्लेबाजों को आउट किया। साईं की ओर से फिरोज खान (19 रन, 10 गेंद, 4 चौके), आकिब (29 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), निखिल डागर (21 रन, 28 गेंद, 2 चौके) ने हिम्मत से एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की गेंदबाजी का सामना किया। जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य भेदने उतरी एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाया और धीमे खेलने की वजह से बढ़ते रनरेट को संभालने में बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाए। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की टीम छह विकेट सुरक्षित होने के बाद भी चार विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी। इसमें जैनुल अंसारी 38 रन (57 गेंद, 4 चौके), तुषार गंगवार 33 रन ( 28 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), हर्षित 20 रन (26 गेंद, 1 चौका) और अंकुर यादव 11 रन (4 गेंद, 2 चौके) का योगदान दिया। एसआरएमएस एकेडमी को 6 रन से हराने में योगदान देने वाले साईं क्रिकेट के गेंदबाज लकी को मैन आफ द मैच चुना गया। लकी ने तीन ओवर में 16 रन देकर महत्वपूर्ण दो विकेट लिए।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच अफरीदी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एसआरएमएस किंग्स के कप्तान युसुफ अंसारी ने अनुज शर्मा की गेंद पर सलामी बल्लेबाज फैज का शानदार कैच पकड़ कर अफरीदी क्लब को बड़ा झटका दिया। लेकिन अफरीदी क्लब निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर भी 162 रन बनाने में कामयाब रहा। इसमें सरफराज पाशा 22 रन ( 18 गेंद, 8 चौके), नासिर खान 15 रन ( 17 गेंद, 2 चौके), जाने आलम 29 रन ( 14 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के), रियाज अफरीदी 33 रन (24 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के), अनुज चौधरी 20 रन (17 गेंद, 1 चौका, 1 छक्के) और मोहम्मद अजहर 18 रन ( 8 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जवाब में एसआरएमएस किंग्स ने तीन विकेट से जीत हासिल की। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आदर्श शर्मा ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का मार कर एसआरएमएस किंग्स को सेमी फाइनल में पहुंचा दिया। एसआरएमएस किंग्स के लिए शिव कुमार राठी ने 47 गेंदों पर एक छक्के और सात चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 63 रन बनाए और टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राठी को ही मैन आफ द मैच चुना गया। एसआरएमएस किंग्स की ओर से आनंद मंडल (14 रन, 9 गेंद, 2 चौके), अनंत भटनागर (21 रन, 10 गेंद, 4 चौके), अनंत वीर (14 रन, 10 गेंद, 2 चौके), शारुन खान (10 रन, 8 गेंद, 1 चौका) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------