श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने में हरसंभव सहायता और सहयोग देगा भारत : जयशंकर
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत, श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने में हरसंभव सहायता और सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच प्रगाढ संबंध हैं। विदेशमंत्री केरल की तीन दिन की यात्रा पर तिरूअनंतपुरम पहुंचने पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
श्री जयशंकर विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वे चेंपाजेन्थी में श्री नारायण गुरूकुल भी जाएंगे। श्री जयशंकर आजादी का अमृत महोत्सव के सिलसिले में वेंगनूर में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।