उत्तर प्रदेश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक संपन्न

 

रायबरेली,12 अक्टूबर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर बचत भवन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लोगों को जागरूक किया जाए कि इंडियामार्का हैंड पंप से ही पानी का प्रयोग करे। यह भी निर्देशित किया कि चार नंबर उथले हैंडपंपों का प्रयोग पूर्णतया बंद करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिकारी को आदेशित किया गया है कि इस पर त्वरित कार्रवाई कराई जाए तथा ग्रामों में साफ सफाई, साप्ताहिक एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित कराया जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्विभागीय टी0वी0 समन्वय की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि टी0वी0 के मरीजो की पहचान कर उनका उपचार किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि टी0वी0 मरीजो के पहचान के लिए आशा बहुओ,कम्युनिटी स्वयं सेवकों को क्षेत्र में भेज कर मरीजो को चिन्हित करके उनका उपचार किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी टी0वी0 मरीजो को गोद ले और अपनी देख रेख में उनका उपचार कराए। इससे न केवल मरीजों का आत्मबल बढ़ेगा बल्कि मरीज अपना उपचार करने के लिए आगे आएंगे। जिला अधिकारी ने यह भी कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे मरीजों को भी चिन्हित करके उनको सूचीबद्ध किया जाए। जिससे कि जनपद का सही आंकड़ा प्रस्तुत हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------