Featured NewsTop Newsदेशराज्य

सफाईकर्मी, चपरासी, माली और ड्राइवर की बेटियों ने पीएम मोदी को बांधी राखी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही खास अंदाज में रक्षा बंधन के पावन पर्व को मनाया। रक्षा बंधन के इस पावन अवसर पर छोटी-छोटी बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी। प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों के सर पर हाथ रखकर इन्हें अपना आशीर्वाद दिया और मिठाई भी खिलाई।

सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधने वाली ये बच्चियां प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम करने वाले सफाईकर्मी, चपरासी, माली, ड्राइवर और अन्य कर्मियों की बेटियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चियों से बात भी की। उन्होंने इन बच्चियों से, उनका नाम, कहां पढ़ते हैं और उन्हें क्या पसंद हैं जैसी कई बातें पूछी।