उत्तर प्रदेश

समस्याओं का करें गुणवत्ता परक निस्तारण: जिलाधिकारी

कुल 93 मामले आए जिनमें से छ: हुआ मौके पर निस्तारण

रायबरेली,19 अगस्त। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महाराजगंज में संपूर्ण समाधान के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने भूमि, राजस्व, बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा,राशन कार्ड,पेंशन और आपसी वाद विवाद से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करे। निर्देशित करते हुए कहा की सभी मामलों की गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत मामलो का निस्तारण किया जाए। साथ ही भूमि विवाद और आपसी मनमुटाव के मामलों में दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। राजस्व के मामले में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही मामले का निपटारा करे। जिलाधिकारी के सामने कुल 93 मामले आए जिनमें का छ: का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह के अतिरिक्त सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------