करियरलाइफस्टाइल

सरकारी नौकरी की तलाश खत्म!, यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली बंपर भर्तियां, यहां देखे…

बेरोजगार युवाओं की सरकारी नौकरी को लेकर जारी तलाश जल्द खत्म हो सकती है. वर्तमान में देश भर के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां शुरू हैं. इनमें एमपी, यूपी बिहार राजस्थान समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं. ऐसे में आज ही इन महत्वपूर्ण भर्तियों की जानकारी देखकर पात्र उम्मीदवार तुरंत अपना फॉर्म भर लें.

मध्य प्रदेश में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती के तहत कुल 7983 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके माध्यम से पटवारी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक नगर निरीक्षक समेत कई अन्य पद भरे जाएंगे. ध्यान दें कि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 19 जनवरी 2023 है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने अधिसूचना जारी कर सूचना सहायक पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. भर्ती के तहत कुल 2703 वैकेंसी निकाली गई हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी एवं 25 फरवरी तक जारी रहेगी. भर्ती संबंधी पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. कुल 905 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिनमें 362 पद अनारक्षित हैं. वहीं OBC के लिए 243, एससी के लिए 191, एसटी के लिए 19 एवं EWS के लिए 90 पद आरक्षित हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी तक शुरू है. उम्मीदवार अन्य जानकारी एवं नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

बिहार रूरल लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, जोकि जीविका नाम से भी जानी जाती है, ने यंग प्रोफेशनल की भर्तियां निकाली हैं. कुल 71 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक अथवा 4 वर्षीय प्रोफेशनल ग्रेजुएशन डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी तक शुरू है.

---------------------------------------------------------------------------------------------------