उत्तर प्रदेश

सीएमडी एनसीएल ने किया बीना परियोजना का दौरा

सोनभद्र,भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी श्री भोला सिंह ने बीना परियोजना का दौरा किया।
इस दौरान श्री भोला सिंह ने बीना खदान परिक्षेत्र, हॉल रोड, ड्रैगलाइन व अन्य मशीनों का संचालन, उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव इत्यादि का जायजा लिया एवं परियोजना के अधिकारियों को उत्पादकता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्पादन हेतु उचित दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीएमडी श्री भोला सिंह खदान में तैनात कर्मियों से रुबरू भी हुए व देश की ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान देने हेतु उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (उत्तखनन) श्री भारतेन्दु कुमार, सीएमडी एनसीएल के तकनीकी सचिव श्री दीपक सक्सेना, बीना परियोजना के महाप्रबंधक श्री इंद्रजीत सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
गौरतलब है कि वर्ष 2023–24 में एनसीएल की बीना परियोजना को 10 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण से अधिक का का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से अभी तक परियोजना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.19 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 5.17 मिलियन टन कोयले का प्रेषण कर लिया है। इसके साथ ही अधिभार हटाव में भी परियोजना ने इस वर्ष के 50 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 26.49 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------