सोते वक्त भूलकर भी सिरहाने में नहीं रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद
नई दिल्ली। वास्तु के अनुसार, ऐसी कई वस्तुएं हैं जिसे सोते समय सिर के पास रखने से जीवन में नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है.
इससे ना सिर्फ घर में दरिद्रता आती है, बल्कि जीवन में अशुभता का प्रभाव बढ़ता है और धन-संपत्ति पर खासा असर पड़ता है.
वास्तु के अनुसार, कभी भी अपना पर्स या वॉलेट सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. इससे बेवजह के खर्चे बढ़ जाते हैं.
पर्स या वॉलेट को सिरहाने रखकर सोने से हाथ में पैसा नहीं टिकता है. इसलिए सोते वक्त इन चीजों को अलमारी या तिजोर में रखनी चाहिए.
रात में सोते वक्त तकिये के नीचे किताब, अखबार या मैग्जीन रखने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इससे जीवन की तरक्की रुक जाती है.
वास्तु के मुताबिक, सोते वक्त सिरहाने बोतल रखने से जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे एकाग्रता भी भंग होती है.
रात को सोते समय घड़ी, फोन या लैपटॉप जैसे उपकरण को सिरहाने नहीं रखनी चाहिए. इससे धन की हानि होती है.
वास्तु के अनुसार, सोते समय कभी भी रस्सी या जंजीर को सिरहाने नहीं रखनी चाहिए. इससे जीवन में बाधाएं आती हैं.